टी-20 विश्व कप 2022: सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल होना जरूरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 विश्व कप 2022: सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवर का खेल होना जरूरी

टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन अगर बारिश होती है तो आईसीसी द्वारा रिजर्व दिन रखे गए हैं।

ICC T20 World Cup (Image Credit- twitter)
ICC T20 World Cup (Image Credit- twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रिजल्ट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (आईसीसी) ने नए नियम लागू किए हैं। नए नियम के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवरों के खेल की आवश्यकता होगी।

नए आईसीसी नियमों के अनुसार अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल 10 ओवर से कम का कर दिया जाता है, तो इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकलेगा। बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया में खराब मौसम की वजह से कई मुकाबले रद्द किए जा चुके हैं और कई मैचों पर मौसम की मार भी पड़ी थी। इसका ताजा उदाहरण भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुआ मैच था।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व दिन भी रखे हैं। दूसरी तरफ सुपर 12 के दोनों ही ग्रुप में से अभी तक एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाई है। गौरतलब है कि पिछले टी-20 विश्व कप के रनर अप न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।

इससे पहले ये था आईसीसी का नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अगर किसी टी-20 मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल रुकता था तो, डीएलएस नियम से मैच का परिणाम निकालने के लिए कम से कम 6 ओवर का खेल होना जरुरी था। लेकिन अब नए आईसीसी नियम के अनुसार डीएलएस नियम का प्रयोग करने के लिए 10 ओवर के खेल की आवश्यकता होगी। नहीं तो मैच का परिणाम नहीं निकलेगा।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जारी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मे पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही आज 4 नंबवर को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन वह अपने रन रेट में सुधार नहीं कर पाई, जिसकी उसे आवश्यकता थी।

अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैड बनाम श्रीलंका मैच पर निर्भर रहना होगा। साथ ही ग्रुप 2 में भारत और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल मे पहुंचने के चांस ज्यादा हैं।

close whatsapp