टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, वार्म अप मैच में नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, वार्म अप मैच में नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर!

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में लगी थी चोट।

Aaron Finch and David Warner
Aaron Finch and David Warner. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा चुके दूसरे टी-20 मुकाबले में गर्दन में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें तीसरे टी-20 मैच से बाहर होना पड़ा था। हालांकि बारिश के चलते यह मैच धुल गया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले वॉर्म अप मैच को लेकर एरोन फिंच ने बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि 17 अक्टूबर को गाबा में होने वाले भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में डेविड वॉर्नर शयद नहीं खेल पाएंगे। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में वॉर्नर ने 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

भले ही दूसरे मैच में वो 4 रन बनाकर आउट हो गए हो लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका बड़ा स्कोर बनाना टीम के लिए बेहद जरूरी है। तमाम प्रशंसक भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि सलामी बल्लेबाज जल्द से जल्द ठीक हो जाए और प्लेइंग XI में जबरदस्त वापसी करें। डेविड वॉर्नर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे और उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट हो जाएंगे: एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने मेलबर्न में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे लेकिन भारत के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। जिस दिन उन्हें चोट लगी थी उसकी तुलना में अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं।’

फिंच ने आगे कहा कि, ‘अगर वो फिट हो जाते हैं तो वो प्लेइंग XI में जरूर शामिल होंगे। जब आपके पास अनुभवी खिलाड़ी होते हैं तब आपको ज्यादा चिंता नहीं होती क्योंकि उन खिलाड़ियों को पता होता है कि टूर्नामेंट के लिए कैसे तैयार होना है। मुझे पूरा भरोसा है कि डेविड वॉर्नर जबरदस्त वापसी करेंगे।’

close whatsapp