टी-20 वर्ल्ड कप 2022: करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, सेमीफाइनल की दौड़ में अभी भी बने हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, सेमीफाइनल की दौड़ में अभी भी बने हुए

शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

shadab khan (pic source-twitter)
shadab khan (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 3 नवंबर को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 रन से मात दी। यह मैच जीतना पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी था। इस जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके शुरूआती चार विकेट 7 ओवर के भीतर 43 रन पर गिर गए। मोहम्मद नवाज ने 28 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। शादाब खान ने 22 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एन्गिडी और वेन पार्नेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की

बारिश के चलते दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट क्विंटन डी कॉक (0 रन) और रिली रूसो (7 रन) जल्द गिर गए। टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बवुमा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 20 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 18 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। शादाब खान ने 2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह, हारिस राउफ और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट हासिल किया। शादाब खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

close whatsapp