एडिलेड में तो लगातार बारिश हो रही है, कहीं रद्द न हो जाए भारत-बांग्लादेश का मुकाबला! - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडिलेड में तो लगातार बारिश हो रही है, कहीं रद्द न हो जाए भारत-बांग्लादेश का मुकाबला!

भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच 2 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

Adelaide Stadium (Photo Source: Twitter)
Adelaide Stadium (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के चौथे ग्रुप-स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मैच 2 नवंबर (बुधवार) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन हो जाएगा।

इस बीच, मौसम भी आगामी मुकाबले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में अब तक अच्छी बात ये रही है कि, उनका एक भी मैच अब तक बारिश की वजह से प्रभावित नहीं हुआ है लेकिन मौसम रिपोर्ट्स की माने तो बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है।

भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को सुबह से ही एडिलेड में बारिश होगी। इस दौरान वहां का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि शाम में जिस वक्त इंडिया और बांग्लादेश का मैच खेला जाना है उस समय बारिश की आशंका थोड़ी कम है। बारिश की वजह से भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द भी हो सकता है। और ऐसा होने से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है।

भारत के लिए कितना अहम है ये मुकाबला?

बांग्लादेश के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के दरवाजे अभी तक बंद नहीं हुए हैं, लेकिन टॉप-4 में उनके पहुंचने के चांस बेहद कम है। वहीं भारत के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है, तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा और साथ ही सेमीफाइनल में उनकी जगह भी लगभग पक्की हो जाएगी। भारत को अभी भी दो लीग मैच खेलने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अब टीम इंडिया का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

close whatsapp