मोहम्मद शमी के फील्डिंग ब्लंडर पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने खोया आपा; देखिए वीडियो
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल के दौरान मोहम्मद शमी कर बैठे भारी गड़बड़ी!
अद्यतन - Nov 11, 2022 1:53 pm

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय उटपटांग गलती कर बैठे, जिसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का गुस्सा दर्शकों को साफ दिखाई दिया।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 9वें ओवर में हुई, जब इंग्लैंड अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की शानदार बल्लेबाजी के चलते लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा था। जैसे ही पांड्या ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, बटलर ने गेंद को स्कूप किया, जो ऑफ साइड की तरफ भागी।
हार्दिक पांड्या ने बिना कुछ कहे ही निकाल दी मोहम्मद शमी पर भड़ास
जब जोस बटलर ने लाफ्टेड शॉट को बैकवर्ड स्क्वायर पर खेला, तो मैदान पर भारतीय खेमें में नाराजगी नजर आई, क्योंकि मोहम्मद शमी द्वारा रिले का प्रयास योजना के अनुसार निष्पादित नहीं हो पाया। डीप फाइन लेग पर तैनात शमी दौड़े और गेंद को बाउंड्री के लिए जाने के लिए रोक तो लिया, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज से एक गलती यह हो गई कि उन्होंने गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर फेंकने के बजाय भुवनेश्वर कुमार की ओर फेंकी।
फिर दुर्भाग्य से गेंद भुवनेश्वर कुमार के सिर के ऊपर से निकल ली, जिससे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को ओवरथ्रो में दो और रन लेने का मौका मिल गया। मोहम्मद शमी की इस हरकत को देख रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या अपना गुस्सा छुपा नहीं पाए, और कैमरे ने उनकी नाराजगी कैद कर ली। जिसके बाद रोहित गुस्से वाली प्रतिक्रिया के साथ शमी को गेंद को वापस पिच पर फेंकने के लिए कहते हुए नजर आए, वहीं पांड्या ने अपने गुस्से का घूंट पी लिया और पोकर वाले चेहरे के साथ निराशा जाहिर की।
यहां देखिए वीडियो –
https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1590653291146665984
आपको बता दें, टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।