एडिलेड ओवल की पिच की परिस्थितियों को लेकर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने की लंबी बातचीत
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के हिसाब से एडिलेड ओवल की स्क्वायर बाउंड्री में रन बनाना ज्यादा आसान है।
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 12:38 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। बता दें, इस मैदान की बाउंड्री काफी अजीबोगरीब है।
जहां एक तरफ इस मैदान की सीधी बाउंड्री 90 मीटर की है, वहीं दूसरी ओर स्क्वायर बाउंड्री काफी छोटी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के हिसाब से एडिलेड ओवल की स्क्वायर बाउंड्री में रन बनाना ज्यादा आसान है।
इसी वजह से एडिलेड में टी-20 वर्ल्ड कप के ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। दरअसल स्क्वायर बाउंड्री छोटी होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को काफी लाभ मिलेगा और इसी वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला ताजा पिच पर नहीं खेला जाएगा।
हाल ही में पत्रकार विमल कुमार ने एक वीडियो साझा की है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पिच क्यूरेटर से ग्राउंड को लेकर लंबी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पिच को अच्छी तरह से देखा। वो खुद चाहते हैं कि टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। पिच को अच्छी तरह से देख लेने के बाद उन्होंने क्यूरेटर और भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप से काफी बातचीत की।
ये रही वीडियो:
दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड और पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय टीम युजवेंद्र चहल को प्लेइंग XI में शामिल कर सकती है। वही ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में टीम पंत को ही इस मैच में शामिल करेगी।
भारतीय टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार पारी खेल जबरदस्त वापसी की। रोहित शर्मा अभी तक अपने फुल फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज हैं और इन दोनों ही बल्लेबाजों को आगे भी बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है।
हार्दिक पांड्या टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी दोनों ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम भी उम्मीद कर रही होगी कि इंग्लैंड को वो मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाए।