टी-20 वर्ल्ड कप 2022: यह क्या कर डाला हसन महमूद, तस्कीन अहमद की गेंद पर छोड़ा रोहित शर्मा का आसान सा कैच
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 4:10 अपराह्न

इस समय ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आपस में भिड़ रही है। बता दें, दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।
बता दें, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को एक जीवनदान भी मिला था लेकिन वो इसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाए। पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए तस्कीन अहमद की एक गेंद पर रोहित शर्मा ने कड़ा प्रहार करना चाहा लेकिन वो गति से मात खा गए। फाइन लेग पर खड़े हसन महमूद इस गेंद को आराम से कैच कर सकते थे लेकिन उन्होंने इस कैच को छोड़ दिया।
तस्कीन अहमद को बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि हसन महमूद से इतना आसान कैच छूट गया। बता दें, उस समय रोहित 0 पर थे। इस गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। इसके बाद भी वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।
ये रही रोहित शर्मा की कैच छूटने की वीडियो:
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) November 2, 2022
बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने चार ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रन चाहिए और उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की है।
अंक तालिका की बात की जाए तो भारत अपने पूल में तीन मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है और एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वो 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं बांग्लादेश ने भी 3 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है और एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है। उनके भी 4 अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट इंडिया से पीछे है और इसी वजह से वह तीसरे स्थान पर है।