टी-20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड; अब महेला जयवर्धने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है संकट में
रोहित शर्मा के पास भी टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2022 12:24 अपराह्न

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मैच में भले ही टीम इंडिया को पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन विराट कोहली इस मैच में मात्र 12 रन बनाकर भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे।
दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के बाद दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार ने पर्थ में 11 गेंदों में 12 रन बनाए, और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी द्वारा आउट किए जाने से पहले टी-20 वर्ल्ड कप स्पर्धाओं में 1000 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।
विराट कोहली का T20I क्रिकेट में दबदबा जारी; महेला जयवर्धने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है संकट में
कोहली ने यह उपलब्धि केवल 24 मैचों में हासिल की और अब पूर्व भारतीय कप्तान के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में केवल 22 पारियों में 83.41 के औसत से 1001 रन है। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 89* है। हालांकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन वह 12 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।
MILESTONE ALERT 🚨
Virat Kohli becomes the second player to get to 1000 runs in the Men's #T20WorldCup 🙌 pic.twitter.com/IcijlHoqWH
— ICC (@ICC) October 30, 2022
आपको बता दें, महेला जयवर्धने अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर हैं, श्रीलंकाई महान बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 31 मैचों में 1016 रन बनाए, और अब कोहली को यह आंकड़ा पार कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए केवल 16 रनों की जरुरत है, जो वह संभावित रूप से 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ हासिल कर सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (965), भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (919) और श्रीलंका के महान तिलकरत्ने दिलशान (897) शामिल है। 919 रनों के साथ, वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित के पास भी टूर्नामेंट में 1000 रनों के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। कोहली और रोहित जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में निश्चित ही यह रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब होंगे।