टी-20 वर्ल्ड कप 2022: आग लगे बस्ती में, चहल जी मस्त रहते हैं अपनी मस्ती में
भारत का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को है।
अद्यतन - अक्टूबर 27, 2022 6:43 अपराह्न

भारत और नीदरलैंड के बीच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 23वें मैच में स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया, लेकिन इसके बावजूद वह लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो ही गए। इस मैच में टीम इंडिया ने अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया, जिन्होंने दो-दो विकेट लेकर टीम को नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों की जीत दर्ज करने में मदद की।
दरअसल, इस समय ट्विटर पर युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वह बॉउंड्री के पास पानी की बोतले लिए गहन चिंता में अपनी स्टाइल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह नीदरलैंड के चेज के दौरान का दृश्य है, जब चहल गहरी चिंता में डूबे हुए नजर आ रहे है, वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह मैच का सातवां ओवर डाल रहे हैं।
वह जिस स्टाइल में बैठे हुए है, वो भारतीय फैंस के लिए नई नहीं है, लेकिन फिर भी यह सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने और उनका ध्यान खींचने के लिए काफी है। एक तरफ जहां नीदरलैंड टीम मुश्किल में थी, वहीं युजवेंद्र चहल अपनी चिंता में मगन थे, जिसे एक फैन ने कैप्चर कर ‘आग लगे बस्ती में अपुन अपनी मस्ती में’ कैप्शन के साथ ट्विटर पर साझा कर दिया और अब वह इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
यहां देखिए युजवेंद्र चहल की वायरल तस्वीर –
Aag lage basti me apun apni masti me🤣🤣🤣#INDvsNED pic.twitter.com/kvKoFFJnn0
— Manish Aggarwal (@agarwalmanish13) October 27, 2022
अगर भारत बनाम नीदरलैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 मैच की बात करे, तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और रोहित शर्मा (53), विराट कोहली (62*), और सूर्यकुमार यादव (51*) के अर्धशतकों के बदौलत 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर पोस्ट किया।
जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दो-दो विकेट लेकर नीदरलैंड को 123 रनों पर समेट कर यह सुपर 12 मैच 56 रनों से जीत लिया। इस मैच में मोहम्मद शमी को भी एक सफलता मिली। आपको बता दें, भारत का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को है।