टी20 वर्ल्ड कप 2024: टॉप 10 खिलाड़ी जिनके Throwing Arm है सबसे ज्यादा मजबूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024: टॉप 10 खिलाड़ी जिनके Throwing Arm है सबसे ज्यादा मजबूत

क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने फील्डिंग से बहुमूल्य योगदान दिया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)
Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट खेल में खिलाड़ी के रूप में एक फील्डर का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर कोई खिलाड़ी फील्डिंग में अपनी छाप छोड़ दे तो वो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाल सकता है और इससे उसकी टीम को काफी मदद मिल सकती है।

क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने फील्डिंग से बहुमूल्य योगदान दिया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस समय खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला है। आज हम आपको बताते हैं टॉप 10 फील्डर के बारे में जिनका Throwing Arm काफी मजबूत है और उन्होंने इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी काफी अच्छी फील्डिंग की है।

10- लोगन वैन बीक (नीदरलैंड)

Logan Van Beek (Pic SOurce-Twitter)
Logan Van Beek (Pic SOurce-Twitter)

लोगन वैन बीक नीदरलैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। यही नहीं लोगन वैन बीक नीदरलैंड के सबसे अच्छे फील्डर भी है। अगर गेंद उनके पास गई है तो बल्लेबाज भी रन लेने से पहले काफी बार सोचते हैं।

ऐसे कई मुकाबले हैं जो लोगन वैन बीक ने फील्डिंग से अपनी टीम को जिताए हैं। उनका थ्रोइंग हाथ सच में जबरदस्त है।

Page 1 / 10
Next

close whatsapp