IND vs SA Final: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन, समझिए ICC का नियम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा फाइनल।
अद्यतन - Jun 28, 2024 12:36 pm

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल यानी, शनिवार 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। स्थानीय समयानुसार IND vs SA मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस फाइनल मुकाबले पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, बारबाडोस में 29 जून को बारिश के पूर्वानुमान है। ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं। सबसे पहला सवाल तो ये है कि क्या भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है? अगर मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो कौन सी टीम विनर होगी? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
IND vs SA: Final मैच के दौरान कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बारिश होने के 78 प्रतिशत चांसेस है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा और सुबह 3 बजे से ही बारबाडोस में तूफान के साथ बारिश के पूर्वानुमान है। सुबह तीन से 10 बजे तक लगभग बारिश होने के 50 प्रतिशत चांसेस है।
सुबह 11 बजे तूफान के साथ बारिश होने की संभावनाएं 60 प्रतिशत की है। ऐसे में अगर समय से टॉस हो भी जाता है तो बारिश की वजह से मैच जरूर रुकेगा। 12 से तीन बजे तक बारिश होने के चांसेस 40 से कम प्रतिशत के हैं, ऐसे में समय रहते मैदान सूखा तो इस दौरान मैच पूरा किया जा सकता है।
क्या IND vs SA: फाइनल के लिए रिजर्व डे है?
जी हां, टी-20 वर्ल्ड कप के इस खिताबी मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर 29 जून को मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को इस मुकाबले को खेला जाएगा। हालांकि रिजर्व डे के भी दिन बारिश के पूर्वानुमान है? अगर ये फाइनल रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।