T20 World Cup 2024: Strengths and weaknesses of Team India: जानें वर्ल्ड कप के लिए भारत की ताकत और कमजोरियां

T20 World Cup 2024: Strengths and weaknesses of Team India: जानें वर्ल्ड कप के लिए भारत की ताकत और कमजोरियां

भारत वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व में हिस्सा लेगा। भारतीय टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ी युवा हैं तो कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Rohit Sharmaa. (Photo Source: X(Twitter)
Rohit Sharmaa. (Photo Source: X(Twitter)

Strengths and weaknesses of Team India for T20 WC: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 WC 2024) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व में हिस्सा लेगा।

भारतीय टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ी युवा हैं तो कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा के सामने कई बड़ी चुनौतियां आने वाली हैं। तो इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम की ताकत और कमजोरियां क्या हैं? आइए इस आर्टिकल में बात करते हैं-

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की ताकत (Team India Strengths for T20 WC 2024)

  • तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारत के पास जसप्रीत बुमराह हैं, जो इस समय घातक फॉर्म में हैं और संभवत: विश्व क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।
  • साथ ही विश्व क्रिकेट की सबसे घातक स्पिन जोड़ियों में से एक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी वापसी हो रही है।
  • टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट से उबरने के बाद वापस आ गए हैं। सूर्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं।
  • विराट कोहली (Virat Kohli) भी अच्छे स्ट्राइक रेट (147) के साथ जबरदस्त फॉर्म में हैं। मौजूदा आईपीएल में उन्होंने एक शतक के साथ 500 रन पूरे कर लिए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर हैं।
  • रोहित शर्मा खुद एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। अगर उनका बल्ला चल जाए तो दुनिया के महानतम गेंदबाज भी उनके सामने घुटने टेकते नजर आ सकते हैं।
  • यशस्वी जायसवाल धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने अपने नाम का डंका बजाया है, ऐसे में उनके ऊपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।
  • शिवम दुबे मिडल मिडल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया बल्लेबाजी में काफी मजबूत नजर आ रही है।

Page 1 / 2
Next

close whatsapp