‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए’- तीसरे टेस्ट मैच से पहले माइक हसी का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - Feb 25, 2023 6:28 pm
-

Michael Hussey Rohit Sharma (Photo Source: Twitter) भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी के आगे बुरी तरह फेल होते हुए नजर आए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम स्पिन गेंदबाजी से निपटने के लिए तैयारी कर रही होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी टीम को रोहित शर्मा से बल्लेबाजी सीखने की बात कह रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को रोहित शर्मा से सीखना चाहिए- माइकल हसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। पहले मैच की पहली इनिंग में रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में रोहित बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन वहां भी उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से प्रेरणा लेने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं।
माइकल हसी ने टेलीग्राफ पर बयान देते हुए कहा है, ‘ऑस्ट्रेलिया को रोहित शर्मा को देखना चाहिए और सीखना चाहिए। अब तक जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं वह शानदार हैं। रोहित जिस तरह से पिच की कंडिशन को देख स्पिन से निपट रहे हैं और रन बना रहें वह काबिलेतारीफ है। भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही यहां के पिच की परिस्थितियों से परिचित हैं।’
हर किसी का खेलने का तरीका अलग होता है- माइकल हसी
इस सीरीज में भारत की पिच को लेकर काफी चर्चा हुई है। माइकल हसी ने भी पिच की स्थिति के बारे में कहा कि, ऐसे कंडिशन में सफल होने के लिए आपको लक की जरूरत होती है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरे टेस्ट के दौरान स्पिनर के खिलाफ स्वीप शॉट खेल आउट होते हुए नजर आए थे। जिसके बारे में बात करते हुए माइकल हसी ने कहा, ‘हर एक का बल्लेबाजी करने का तरीका अलग-अलग होता है।’
माइकल हसी ने आगे कहा, ‘कोई बल्लेबाज आक्रमक खेलना पसंद करता है तो कोई एंकर रोल अदा करना चाहता है। लेकिन हर किसी को अपना मजबूत पक्ष देख कर बल्लेबाजी करनी चाहिए ना कि किसी एक निर्धारित शॉट पर निर्भर होकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पहली इनिंग में शानदार खेल दिखाया लेकिन वह दूसरी इनिंग में कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे कंडिशन पर सफल होने के लिए आपको थोड़े लक की भी जरूरत हैं।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो