Tamim Iqbal ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले छोड़ा बांग्लादेश का साथ, अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

Tamim Iqbal ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले छोड़ा बांग्लादेश का साथ, अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

तमीम इकबाल के इस तरह अचानक संन्यास लेने के पीछे के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Tamim Iqbal. (Image Source: YouTube Screengrab)
Tamim Iqbal. (Image Source: YouTube Screengrab)

बांग्लादेश के कप्तान Tamim Iqbal ने 6 जुलाई को सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बांग्लादेश की ODI टीम के कप्तान ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तीन महीने पहले अचानक अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत कर सभी को हैरान कर दिया है।

आपको बता दें, तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मुकाबला हारने के एक दिन बाद चटोग्राम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में खेल के तीनो प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, और इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर बेहद भावुक और आंसुओं से सराबोर थे।

इकबाल के इस तरह अचानक संन्यास लेने के पीछे के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फिलहाल तमीम इकबाल के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। आपको बता दें, शाकिब अल हसन T20I प्रारूप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि लिटन दास टेस्ट कप्तान हैं।

यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत है: Tamim Iqbal

ESPNCricinfo के अनुसार, तमीम इकबाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत है। मैंने अपनी इस यात्रा के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इस पल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपने सभी साथियों, कोचों, BCB अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरी इतनी लंबी यात्रा के दौरान मेरे साथ रहे और मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

मैं अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए आपकी दुआएं चाहता हूं। कृपया आप मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।”

Tamim Iqbal के करियर पर डालिए एक नजर

तमीम इकबाल ने 239 पारियों में 14 शतकों और 56 अर्द्धशतकों की मदद से 8313 रनों के साथ बांग्लादेश के सबसे सफल ODI बल्लेबाज के रूप में संन्यास लिया। इसके अलावा, उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 38.9 के औसत से 5134 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में 116.96 की स्ट्राइक-रेट से 1758 रन बनाए हैं।

close whatsapp