शाकिब अल हसन के बाद अब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने दिया उलटफेर वाला बयान
टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश अपना आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
अद्यतन - नवम्बर 4, 2022 10:37 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश ने अपना पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ 5 रनों से गंवा दिया था। इस हार के बाद बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत ही कम हो गए हैं। अब सुपर 12 ग्रुप 2 में बांग्लादेश का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। अगर बांग्लादेश इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो शायद वह टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाए।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में अभी तक अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है क्रिकेट के मैदान पर चमत्कार संभव है और वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शत-प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान का सामना 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में होगा।
हम पिछले मैच की तरह यह मैच खेलेंगे- तस्किन अहमद
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने शुक्रवार को करेन रोल्टन ओवल में प्रैक्टिस सेशन के दौरान पत्रकारों से कहा ‘अगर आप यह ग्रुप देखें तो हर एक मैच काफी रोमांचक रहा है। वहीं अब कुछ भी हो सकता है, क्रिकेट के खेल में चमत्कार होते हैं और शायद ऐसा दोबारा हो जाए।
इसके अलावा तस्किन अहमद ने कहा कि, यह मैच हम बिल्कुल उसी तरह खेलेंगे जैसा पिछला मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था। साथ ही मुकाबले में अच्छा क्रिकेट खेल, मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे। अगर हम यह मैच जीतने में कामयाब रहते हैं तो उसके बाद की कैलकुलेशन बाद में करेंगे। लेकिन हमारा अब अगला टारगेट पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को जीतना है।
साथ ही तस्किन अहमद ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पाकिस्तान एक मजबूत टीम है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में बढ़िया क्रिकेट खेला है और वह इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
तस्कीन ने आगे कहा कि, देखिए पाकिस्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक अच्छी टीम है और उन्होंने इसे साबित करके दिखाया है। अगर हमें उन्हें हराना है तो अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हमारा अगला लक्ष्य है खेल में सुधार करना, व्यक्तिगत स्तर पर भी और टीम के स्तर पर है। हम सीख रहे हैं और बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन हम T20 की एक शानदार टीम नहीं बन पाए हैं और इसके लिए हमें क्रिकेट के हर पहलू पर सुधार करने की आवश्यकता है।