दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज का खेलना हुआ मुश्किल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज का खेलना हुआ मुश्किल

बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने 4 मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Taskin Ahmed (Photo Source: Twitter)
Taskin Ahmed (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम लोग इस बेहतरीन मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, अभी तक दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने 4 मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका अभी तक तीसरे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 6वें पायदान पर।

हालांकि इस मुकाबले की शुरू होने से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। कंधे की चोट की वजह से बांग्लादेश के शानदार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। इस चोट की वजह से तस्कीन अहमद भारत के खिलाफ के लिए जा चुके पिछले मैच में भी प्लेइंग XI में नहीं थे।

बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट के एक मेंबर ने Cricbuzz को बताया कि, ‘अभ्यास सत्र के दौरान जो होगा वो बता दिया जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। वो तब ही खेल सकते हैं अगर तस्कीन अहमद पूरी तरह से फिट रहे तो। हम यही चाहते हैं कि तस्कीन अहमद पूरी तरह से फिट हो जाए और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वो वापसी करें।’

बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है

अगर बांग्लादेश को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यहां से सभी मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। अभी तक टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन आने वाले मैच में वो अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने को देखेंगे।

बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भी भारत के खिलाफ खेले जा चुके मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि वो पूरी तरह ठीक हो जाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए नजर आए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए