कोच राहुल द्रविड़ ने दर्शकों की तरफ कैसा इशारा कर डाला?
पाकिस्तान के खिलाफ मैच वाले दिन एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2022 2:14 अपराह्न

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों में एक अलग ही उत्साह भरते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद द्रविड़ के जश्न वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में उनका गुस्सा देखने लायक था, इसी बीच एक फैन ने उनका एक और वीडियो वायरल कर दिया है और उस वीडियो में टीम इंडिया के कोच का फिर से अलग अंदाज दिखा है।
कोच राहुल द्रविड़ थे सभी की पहली पसंद
बतौर कोच रवि शास्त्री के बाद सभी की पहली पसंद राहुल द्रविड़ ही थे, सीनियर टीम इंडिया के कोच बनने से पहले वो इंडिया अंडर 19 के कोच रह चुके थे और साथ ही वो काफी समय तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी के भी हेड थे।
कोच राहुल द्रविड़ में अभी भी युवा खिलाड़ी जैसा ही जोश है
*पाकिस्तान के खिलाफ मैच वाले दिन एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*इस पूरे वीडियो में टीम इंडिया के राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं।
*द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले शांत दिख रहे थे।
*लेकिन मैच खत्म होने के बाद, उनका जोश हाई था और उन्होंने फैन्स को भी खुश किया।
राहुल द्रविड़ का ऐसा रूप आपने कभी नहीं देखा होगा!
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद द्रविड़ का जश्न
टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है
टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है और टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं, जिसके बाद टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है। वहीं टीम का तीसरा मैच कल पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा, जहां ये मैच रोहित की टीम के लिए आसान नहीं होगा और अफ्रीका कड़ी टक्कर देगी।