न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने का दिया अनिल कुंबले ने गुरु मंत्र - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने का दिया अनिल कुंबले ने गुरु मंत्र

Anil Kumble
Anil Kumble (Photo by Francois Nel/Getty Images)

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले दिमाग से भी मजबूत खिलाड़ी रहे हैं। वे बहुत जल्दी बल्लेबाज की कमजोरी और खूबी जान लेते थे। पिच पहचान लेते थे और उसी के हिसाब से अपनी योजना को अंजाम देते थे।

भारत और न्यूजीलैंड सीरिज पर अनिल कुंबले नजर रखे हुए हैं। पहले मैच में भारतीय टीम को 80 रनों की करारी शिकस्त मिली है। भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग, तीनों ही विभाग में उन्नीस साबित हुई।

टीम इंडिया की इस हार से अनिल कुंबले भी आहत हैं और उन्होंने टीम को जीत का एक गुरुमंत्र दिया है। देखने की बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा इस पर अमल करते हैं या नहीं।

कुंबले के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए।

कुंबले कहते हैं कि टीम इंडिया की गेंदबाजी पहले मैच में मजबूत नजर नहीं आई। भुवनेश्वर को नई गेंद से शुरुआत करना चाहिए क्योंकि वे स्विंग भी कर सकते हैं और पसंदीदा हालात में नई गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं।’

इसके बाद चहल और कुलदीप आक्रमण की बागडोर संभालेंगे और अपनी फिरकी के जाल में कीवी बल्लेबाजों को उलझाएंगे। क्रुणाल पंड्या भी इनका साथ अच्छे से निभा सकते हैं।

कुंबले जानते हैं कि भारतीय गेंदबाजी की ताकत स्पिनर हैं और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की यह कमजोरी है इसीलिए वे स्पिनर्स पर जोर दे रहे हैं।

close whatsapp