भारत का दौरा करने वाली सभी टीमों को अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलना पड़ेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत का दौरा करने वाली सभी टीमों को अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलना पड़ेगा

Afghanistan team. (Photo Source: Twitter)
Afghanistan team. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कुछ सदस्य कुछ समय अफगानिस्तान के काबुल में गयें थे, जिसका नेतृत्व बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी कर रहे थे. वहां अपर वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ मिले थे. दोनों ही देशों के बीच में इस बात को लेकर चर्चा हुयीं थी किस तरह से क्रिकेट के जरियें और अधिक एक दूसरे के मजबूती दी जा सके और अब बीसीसीआई ने अपनी तरफ से एक बड़ा निर्णय लिया है जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद अच्छी खबर है.

बीसीसीआई ने आज इस बात की जानकारी दी है कि जो भी अंतर्राष्ट्रीय टीम अब भारत का दौरा करेगी उसे अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना होगा. अफगानिस्तान की टीम को पिछले साल ही टेस्ट मैच खेलने का दर्जा मिला था और अब वह भारतीय टीम के साथ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच 14 जून से खेलने जा रही है.

अभी तक काफी कम ही अफगानिस्तान ने टॉप टीम के खिलाफ मैच खेले है और जो भी टीम भारत का दौरा करेगी उसका अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच खेलने का निर्णय कहीं ना कहीं उनकी टीम को और भी अधिक मजबूत होने में मदद करेगा. मनोरमा ऑनलाइन में छपी एक खबर के अनुसार एसीबी ने इस मामले में अपनी ख़ुशी को व्यक्त किया है.

आतिफ मशाल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने इस कदम के बारे में कहा कि “अफगानिस्तान टीम अब आईसीसी की पूर्ण सदस्य है और हम बीसीसीआई के साथ भी अपने सम्बन्ध का काफी आनंद ले रहे है. उन्होंने हमारे क्रिकेट को और भी देश में मजबूत करने के लिए काफी सहयोग किया है.”

हमारे लिए गर्व की बात

इन सारे मामलों में बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने बयान देते हुए बोला कि “हमारे लिए ये काफी गर्व की बात है कि हमें काबुल में प्रेसिडेंट ने बुलाया है. साथ ही अफगानिस्तान के साथ उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने पर हमें बेहद ख़ुशी हो रही है. क्रिकेट के जरिये दोनों देशों के बीच संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे जिससे शांति का सन्देश दिया जा सकता है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भारतीय फैन्स काफी बेहतर तरीके से जानते है क्योंकि आईपीएल में उनके खेलने से जो आने वाले वर्षों में इस देश के खिलाड़ियों की संख्या और भी बढ़ाएगा.’

close whatsapp