वनडे प्रारूप को और भी रोमांचक बनाने के लिए एडम ज़म्पा ने आईसीसी को दिया अजीबोगरीब सुझाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे प्रारूप को और भी रोमांचक बनाने के लिए एडम ज़म्पा ने आईसीसी को दिया अजीबोगरीब सुझाव

वनडे क्रिकेट में बीच के 10 ओवरों को हटा देना चाहिए या अधिकारियों को इसको लेकर कुछ अलग हटके सोचना चाहिए- एडम जम्पा

Adam Zampa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images
Adam Zampa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम ज़म्पा ने वनडे क्रिकेट को और रोचक बनाने के लिए साहसिक कदम उठाने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक वनडे क्रिकेट में बीच के 10 ओवरों को हटा देना चाहिए या अधिकारियों को इसको लेकर कुछ अलग हटके सोचना चाहिए। ऐसा करने से तमाम प्रशंसकों को भी यह प्रारूप देखने में काफी मजा आएगा।

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने वनडे क्रिकेट को लेकर सुझाव दिया है। बेन स्टोक्स के अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तमाम विशेषज्ञ और क्रिकेटरों ने ICC से अपील की थी कि इस प्रारूप में बदलाव किया जाए। 1987 में ICC ने नया नियम लागू किया था जिसके बाद वनडे क्रिकेट को 60 ओवर की जगह 50 ओवर का कर दिया गया था।

ABC स्पोर्ट्स को एडम ज़म्पा ने बताया कि, ‘बीच में 10 ओवरों को या तो हटा देना चाहिए या उसको लेकर कुछ अलग हटके सोचना चाहिए। जैसे 20 से 30 ओवर में बोनस या अतिरिक्त फ्री हिट मिलनी चाहिए, इससे मुकाबले और भी रोमांचक हो जाएंगे।’

मुझे वनडे क्रिकेट पसंद है: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर

जहां एक तरफ एडम ज़म्पा इस प्रारूप को और छोटा करना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर उनके हमवतन खिलाड़ी एश्टन एगर का अलग ही सोचना है। उनका मानना है कि यह प्रारूप काफी खिलाड़ियों को मौका देता है खासतौर पर जब शुरुआत में जल्द विकेट गिर जाएं।

एश्टन एगर ने कहा कि, ‘मुझे वनडे क्रिकेट पसंद है क्योंकि इसमें आपको सभी चीजें करने के लिए काफी समय मिल जाता है, जैसे आपको गेंदबाजी में 10 ओवर मिलते हैं और आप इसका भरपूर मजा लेते हैं। 50 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए भी अच्छा समय है, इसमें निचले क्रम के खिलाड़ियों को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।

हां मुझे लगता है कि कभी-कभी खिलाड़ी और लोग इससे परेशान हो जाते हैं क्योंकि यह थोड़ा लंबा खेल होता है लेकिन मेरे हिसाब से यह ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि टी-20 क्रिकेट को ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है। मुझे हमेशा से वनडे क्रिकेट बहुत पसंद है।’

close whatsapp