रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, गॉड ऑफ़ क्रिकेट ने ट्वीट कर दी बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, गॉड ऑफ़ क्रिकेट ने ट्वीट कर दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक जड़े थे और रोहित शर्मा ने गॉड ऑफ़ क्रिकेट के इस रिकार्ड को तोड़ा।

Sachin Tendulkar and Rohit Sharma
Sachin Tendulkar and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का अपना सातवां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़े थे।

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक जड़े थे और रोहित शर्मा ने गॉड ऑफ़ क्रिकेट के इस रिकार्ड को तोड़ा। इसी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया है। इसी से पहले इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके थे।

सचिन तेंदुलकर ने X में ट्वीट किया कि, ‘रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और 14 अक्टूबर के लिए चीजों को सही कर लिया है। आने वाले मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है।’

यह रहा सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:

बता दें, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार मुकाबला खेला जाएगा और तमाम लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी लोग यही चाहते हैं कि भारत उस मैच को भी अपने नाम करें।

यही नहीं रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक भी जड़ा और साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 553 छक्के जड़े थे और रोहित शर्मा के नाम अब 556* छक्के हो चुके हैं। यही नहीं रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए। इस लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ डेविड वार्नर पहले स्थान में है जिन्होने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए