टेस्ट क्रिकेट एक अच्छा खेल है और इसे अच्छी तरह से ही खेलना चाहिए: इयान चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट एक अच्छा खेल है और इसे अच्छी तरह से ही खेलना चाहिए: इयान चैपल

IPL की फ्रेंचाइजियों ने दुनिया की तमाम लीग्स में टीमों को खरीदा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि खिलाड़ी IPL अनुबंधों और अपने देश में किसको चुनता है: इयान चैपल

Ian Chappell
Ian Chappell. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा। हालांकि उनका कहना यह है कि टी-20 लीग्स की वजह से तमाम खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को खेलना कम कर देंगे।

जबसे दो नई टी-20 लीग्स UAE और दक्षिण अफ्रीका की घोषणा हुई है तब से इस चीज को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं कि खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा महत्व दे रहे है। सिर्फ यही नहीं जबसे बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है और ट्रेंट बोल्ट ने अपना नाम केंद्रीय अनुबंध से हटाने का फैसला किया है तबसे इस पर और बहस शुरू हो गई है।

इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा कि, ‘जब तक मैं जिंदा हूं तब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं मरने वाला। लेकिन सवाल यह उठता है कि इसको खेलेगा कौन? यह सबसे बड़ा सवाल है। अगर आपकी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो इस प्रारूप को कौन ही देखना चाहेगा? इसका जवाब सिर्फ ना ही है। टेस्ट क्रिकेट बहुत ही अच्छा खेल है और इसे अच्छी तरह से ही खेला जाना चाहिए।

बोर्ड को आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा: इयान चैपल

चैपल के मुताबिक अब जब खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट खेलने को देखेंगे तो वो लोग बाकी प्रारूपों से दूरी बनाना चाहेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इन सब लीग्स में खिलाड़ियों को काफी पैसा मिलता है और इसी की वजह से वो सिर्फ एक ही प्रारूप को महत्वता देना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को इस क्षेत्र से तमाम ऑफर मिलेंगे, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को आने वाले समय में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनके अच्छे खिलाड़ी देश के बजाए टी-20 लीग्स में खेल रहे होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘IPL की फ्रेंचाइजियों ने दुनिया की तमाम लीग्स में टीमों को खरीदा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि खिलाड़ी IPL अनुबंधों और अपने देश में (जैसे ऑस्ट्रेलिया) किसको चुनता है।

close whatsapp