टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं इयान चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं इयान चैपल

ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में वो खुद को अनुपलब्ध कर देते हैं।

Australia Cricket Team and Ian Chappell (Image Credit- Twitter)
Australia Cricket Team and Ian Chappell (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल इस चीज को लेकर काफी चिंतित है कि टी20 क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट का भविष्य अब संकट में आ गया है। उन्होंने तमाम बोर्ड और क्रिकेटर्स से अपील की है कि उनको साथ मिलकर महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए और टेस्ट क्रिकेट को बचाना चाहिए।

बता दें, पिछले काफी समय से कई पूर्व खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपना पक्ष रख रहे हैं। तमाम लोगों का यही मानना है कि टी20 क्रिकेट की वजह से टेस्ट क्रिकेट में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में वो खुद को अनुपलब्ध कर देते हैं।

ESPNक्रिकइंफो में अपना कॉलम लिखते हुए इयान चैपल ने लिखा कि, ‘यह कोई रहस्य नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट एक लुप्तप्राय प्रजाति (Endangered Species) हो रहा है। प्रशासक टी20 की लोकप्रियता और इसके भारी वित्तीय पुरस्कारों से प्रभावित है। टी20 लीग तेजी से ऊपर आ रहा है और टेस्ट क्रिकेट में गिरावट देखने को मिल रही है।

टेस्ट क्रिकेट के खेल की गति कम है। यह हर दिन धीमा हो रहा है और मामलों को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। एक तरफ बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट को बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं वहीं प्रशासकों की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है।’

यह भी पढ़े: फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा गगनचुंबी छक्का, फैन गेंद पकड़कर घर की ओर भागा

पिछली बार ऐसा कब देखने को मिला था कि टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में निर्धारित समय पर पूरे ओवर फेके गए थे?: इयान चैपल

इयान चैपल ने आगे लिखा कि, ‘पिछली बार ऐसा कब देखा गया था कि टेस्ट क्रिकेट के दिन के खेल में रेगुलर समय में पूरे ओवर करवा दिए गए थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक खेल खेला जाता है और लोग अब इसको देखना नहीं चाहते हैं। तमाम लोग इस फॉर्मेट से बोर हो चुके हैं।

क्रिकेट को अगर बेहतर बनाना है तो खिलाड़ियों और प्रशंसकों को साझेदारी करनी होगी और नए नियम लागू करने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और यह अच्छी बात नहीं है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए