जयदेव उनादकट की तारीफ में इरफान पठान ने किया ट्वीट, तेज गेंदबाज ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ जयदेव उनादकट ने 9 विकेट लिए थे।
अद्यतन - फरवरी 21, 2023 12:49 अपराह्न

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया। बंगाल के खिलाफ फाइनल मैच में उनादकट ने 9 विकेट झटके थे। उसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने जयदेव उनादकट को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए नजर आए। वहीं उनादकट ने भी उनके ट्वीट पर दिल जीत लेने वाला रिप्लाई दिया।
जयदेव उनादकट की तारीफ में इरफान पठान ने कही यह बात
जयदेव उनादकट को भारतीय मैनेजमेंट ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया था। सौराष्ट्र का नेतृत्व करते हुए उनादकट ने फाइनल मुकाबले के पहले इनिंग में 3 विकेट और दूसरी इनिंग में 6 विकेट अपने नाम किए थे। फाइनल में टीम के लिए जयदेव उनादकट मैच विनर साबित हुए और कप्तान का फर्ज निभाते हुए भी नजर आए। उनादकट के इस शानदार प्रदर्शन को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
इसी क्रम में इरफान पठान ने भी जयदेव उनादकट की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले कुछ वर्षों से रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार खेल दिखाने और फिर से ट्रॉफी जीतने के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट को बधाई। शाबाश जयदेव उनादकट।’
Thank you Irfan bhai! Like I always say, thank you for being an inspiration all through the journey..🫡🤗
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) February 21, 2023
इरफान पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए सौराष्ट्र कप्तान जयदेव उनादकट ने लिखा, ‘धन्यवाद इरफान भाई। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं पूरी जर्नी के दौरान प्रेरणा बने रहने के लिए धन्यवाद।’
9 साल बाद वनडे टीम का हिस्सा बने जयदेव उनादकट
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जयदेव उनादकट को टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों ही टीम में जगह मिली है। आपको बता दें पूरे 9 साल बाद जयदेव उनादकट की वनडे टीम में वापसी हुई है। जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उन्हें आगामी वनडे सीरीज में मौका मिलता है या नहीं।