Dinesh Karthik को Michael Vaughan से मिला एक नया नाम, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Dinesh Karthik को Michael Vaughan से मिला एक नया नाम, पढ़ें पूरी खबर

आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी ने कार्तिक को रिटेन किया है। 

Dinesh Karthik and Michael Vaughan (Image Credit- Twitter X)
Dinesh Karthik and Michael Vaughan (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan), भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को नया नाम देते हुए नजर आए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक आशीश नाम के यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक को माइकल वाॅन डेनिस कार्तिक कहते हुए नजर आए हैं।

तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- नए नाम के लिए शुक्रिया। इस पोस्ट में कार्तिक ने माइकल वाॅन को टैग भी किया और हंसते हुए दो इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

देखें दिनेश कार्तिक की ये सोशल मीडिया पोस्ट

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री का जलवा बिखेरेंगे कार्तिक-वाॅन

साथ ही आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, अब इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं इस मैच में माइकल वाॅन और दिनेश कार्तिक एक साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको बता दें कि पिछले दो साल से वाॅन और कार्तिक की कंमेंट्री में जुगलबंदी कमाल की है। इसके अलावा दोनों ही क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय फैंस के साथ रखते हुए नजर आते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

ये भी पढ़ें- ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए हुई मैच ऑफशिएल्स की घोषणा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए