हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम नंबर 4 है: डेनियल विटोरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम नंबर 4 है: डेनियल विटोरी

डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय टीम को इसके बारे में सोचना चाहिए कि हार्दिक पांड्या को नंबर 4 पर खिलाया जाए।

Hardik Pandya (Image Source: BCCI-IPL)
Hardik Pandya (Image Source: BCCI-IPL)

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या को टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उनके लिए ये बल्लेबाजी क्रम सबसे सही है। उनका मानना है कि भारत को इसके बारे में सोचना चाहिए कि हार्दिक को नंबर 4 पर खिलाया जाए।

अगर टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत को पिछले कुछ समय से नंबर चार पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए काफी परेशानी हुई है। उन्होंने इस क्रम में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को खिलाकर देख लिया है। लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी है। हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी की है और उन्होंने इस बल्लेबाजी क्रम में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

जिन्होंने भी पांड्या को नंबर-4 पर खिलाने का सोचा है मैं उनको तारीफ करता हूं: संजय मांजरेकर

विटोरी ने ESPN क्रिकइंफो में बात करते हुए कहा कि, अगर आप हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं तो बहुत अच्छी बात है। यह उनके लिए सबसे अच्छा रोल होगा। लेकिन आप नहीं चाहेंगे कि सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को नंबर चार के बल्लेबाजी क्रम से हटाए। लेकिन अगर आपके पास विकल्प है तो ये बहुत अच्छी बात होगी। अभी के लिए मुझे लगता है कि उनको नंबर-5 पर बल्लेबाजी दी जाएगी और ऋषभ पंत नंबर-6 पर खेलने आएंगे।

सिर्फ विटोरी ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है और कहा है कि जिन्होंने भी पांड्या को नंबर-4 पर खिलाने का सोचा है मैं उनको तारीफ करता हूं क्योंकि अभी तक किसी को नहीं मालूम था की हार्दिक पांड्या नंबर चार पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाज का रोल अदा किया था जो काफी सराहनीय था। हार्दिक उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको आईपीएल में पता है कि कब एक और दो रन लेने हैं और कब बाउंड्री मारकर टीम को जीत दिलानी है।

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में 15 मुकाबलों में 44.27 के औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं यही नहीं उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन में 8 विकेट भी चटकाए हैं।

संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की

जब मेगा ऑक्शन के बाद हार्दिक पांड्या को गुजरात टीम का कप्तान नियुक्त किया गया तो कई लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल थे कि क्या वो अच्छी कप्तानी कर पाएंगे या नहीं। क्योंकि इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कभी भी कप्तानी नहीं की थी। संजय मांजरेकर का मानना है कि हार्दिक पांड्या को कभी भी कप्तानी में दबाव महसूस नहीं हुआ और उन्होंने अपना रोल बखूबी से निभाया।

उन्होंने कहा कि टीम के पांच मुकाबलों के बाद हम सब ने देखा कि उनको किसी भी प्रकार का दबाव नहीं लगा और उन्होंने अपनी कप्तानी को बखूबी से निभाया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हार्दिक पांड्या इतनी अच्छी कप्तानी करेंगे लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी।

close whatsapp