LSG को एक मजबूत टीम बनाने में योगदान देना चाहता था: मार्कस स्टोइनिस
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का ये पहला सीजन था और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
अद्यतन - Jun 7, 2022 7:30 pm

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की ओर से खेलने का इसलिए फैसला किया, क्योंकि इस नई फ्रेंचाइजी को संवारकर एक मजबूत टीम बनाना चाहते थे।
बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का ये पहला सीजन था और फ्रेंचाइजी ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों उसे करारी शिकस्त मिली। लीग मुकाबलों की बात करें तो LSG ने 14 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की थी।
फ्रेंचाइजी द्वारा कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस के अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मेगा ऑक्शन 2022 से पहले टीम में शामिल किया गया था। मार्कस स्टोइनिस ने इस सीजन में 11 मुकाबलों में 156 रन बनाए और साथ में 4 विकेट झटके।
सिर्फ इस वजह से मार्कस स्टोइनिस LSG में हुए थे शामिल
मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के साथ टीम का निर्माण कुछ ऐसा करना था, जो 10-15 सालों तक चुनौती पेश कर सके। मार्कस ने IPL के अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया और कहा कि इस टूर्नामेंट में खेलना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतने सालों में खिलाड़ियों के साथ मिलना जुलना और दोस्ती होने की वजह से वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मार्कस स्टोइनिस IPL 2015 में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेले थे। इसके बाद उन्होंने किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से भी कई मुकाबले खेलें।
मार्कस स्टोइनिस ने क्रिकबज से कहा कि लखनऊ टीम में शामिल होने का मेरा मुख्य कारण यह था कि इस टीम को संवारकर एक मजबूत टीम बनाना। कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के साथ टीम का निर्माण कुछ ऐसा करना था, जो अगले 10-15 साल तक चुनौती पेश कर सके। उन्होंने आगे कहा कि, मैं सोचता हूं कि कैसे शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपने शुरुआती समय में संवारा था। उन्होंने इस टीम के लिए खूब मेहनत की थी और आज राजस्थान मजबूत टीमों में से एक है।
मैं जब 6-7 साल पहले पहली बार IPL में आया था, तब मैं काफी युवा खिलाड़ी था। मैं इस लीग में आकर काफी खुश था। अभ्यास के दौरान मैंने कई लोगों से जान पहचान बनाई और कई लोगों से दोस्ती की। उस समय मेरा रोल काफी अलग था, लेकिन अब मेरा रोल किसी भी टीम के लिए काफी अलग है। उन रिश्तों की वजह से आज मैं इन ऊंचाइयों पर पहुंच सका हूं।