The Hundred 2023 में चला Tymal Mills का जादू, हैट्रिक लेकर Southern Brave को दिलाई शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

The Hundred 2023 में चला Tymal Mills का जादू, हैट्रिक लेकर Southern Brave को दिलाई शानदार जीत

Tymal Mills ने बेन ग्रीन, हैरिस राउफ और डेविड पायने के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

Tymal Mills (Photo Source: Twitter)
Tymal Mills (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार द हंड्रेड 2023 के मुकाबले में वेल्श फायर (Welsh Fire) को सदर्न ब्रेव ने करारी शिकस्त दी। बता दें टाइमल मिल्स (Tymal Mills) की शानदार गेंदबाजी के कारण Southern Brave ने नौ विकेट से आसान जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह तीसरे नंबर पर बना ली। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए, टॉम एबेल की अगुवाई वाली टीम ने 100 गेंदों में मात्र 87 रन ही बना सकी।

बता दें सदर्न ब्रेव की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी क्रेग ओवरटन, जॉर्ज गार्टन और टाइमल मिल्स ने की। दरअसल वेल्श फायर ने खराब शुरुआत की। इस टीम की ओर से स्टीफन एस्किनाज़ी के अलावा किसी ने भी बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया। इस टीम के चार खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपना खाता तक नहीं खोला।

Tymal Mills ने बेन ग्रीन, हैरिस राउफ और डेविड पायने के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की

वहीं इस बीच टाइमल मिल्स ने मैच के आखिरी ओवर में अपनी दूसरी शतकीय हैट्रिक पूरी की। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने पहले बेन ग्रीन को आउट किया और बाद में फिर हैरिसर ऊफ और डेविड पायने के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। दरअसल इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कुल मिलाकर चार विकेट लिए, जबकि गार्टन ने तीन और ओवरटन ने दो विकेट लिए।

अपने बेहतरीन टीम एफर्ट से ब्रेव्स ने वेल्श फायर को 87 रनों पर ही रोक दिया। वहीं जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई, तो सदर्न ब्रेव के खिलाड़ी फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। बता दें फिन ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि कॉनवे ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहें। दोनों खिलाड़ियों के बीच 53 रनों की पार्टनरशिप हुई।

वहीं कप्तान लेउस डु प्लॉय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 12 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे और इस तरह ब्रेव्स ने आसानी से मैच जीत लिया। बता दें द हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में पांच मैचों के बाद सदर्न ब्रेव्स और वेल्श फायर दोनों टीमों के पास पांच-पांच अंक हैं। वे अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं और ऐसे में प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ब्रेव्स अपने अगले मैच में 16 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स से भिड़ेंगे।

यहां पढ़ें: WI vs IND 4th T20I: गिल और जायसवाल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने चौथे टी-20 मैच में दर्ज की 9 विकेट से जीत 

close whatsapp