WI vs IND: गिल और जायसवाल ने चौथे टी-20 मैच में की रिकाॅर्ड पार्टनरशिप, रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकाॅर्ड की बराबरी की - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: गिल और जायसवाल ने चौथे टी-20 मैच में की रिकाॅर्ड पार्टनरशिप, रोहित शर्मा और केएल राहुल के रिकाॅर्ड की बराबरी की

शुभमन गिल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली

Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)

WI vs IND 4th T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज 12 अगस्त, शनिवार को टी-20 सीरीज का चौथा मैच लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज से मिले 179 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 की साझेदारी कर, टीम को 9 विकेट से मैच जिता दिया है।

साथ ही बता दें कि यह भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए रिकाॅर्ड जाॅइंट दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2017 में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे। साथ ही यह टीम इंडिया की पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद, किसी मुकाबले में किसी भी विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी रही।

साथ ही आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट इस ओपनिंग साझेदारी को भी ध्यान में रखना चाहेगा। गिल और जायसवाल ने मैच में मैदान के चारों ओर शानदार शाॅट खेलते हुए इस पारी को बुना। गिल ने 77 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए, तो जायसवाल ने 84* रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

गिल और जायसवाल की साझेदारी से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीद अभी भी जीवित

इस मैच से पहले टीम इंडिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से पीछे थी, और यह मैच मैन इन ब्लू के लिए सीरीज में जीवित रहने के लिए जीतना बहुत जरूरी था। तो वहीं इस डू और डाई मैच में युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई।

तो वहीं अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर खड़ी है। दूसरी तरफ अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच को जीतकर कौनसी टीम सीरीज को अपने नाम करती है?

ये भी पढ़ें- ‘हमें मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा’- World Cup 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर Shadab Khan

close whatsapp