वकार युनुस भी शाहीन शाह अफरीदी की खराब गेंदबाजी से हो गए हैं तंग, कहा- जसप्रीत बुमराह से सीखे... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वकार युनुस भी शाहीन शाह अफरीदी की खराब गेंदबाजी से हो गए हैं तंग, कहा- जसप्रीत बुमराह से सीखे…

वकार यूनुस की मानें तो शाहीन शाह अफरीदी को भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करनी चाहिए।

Waqar Younis, Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)
Waqar Younis, Shaheen Afridi and Jasprit Bumrah (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। इस टूर्नामेंट में तमाम फैंस को उनसे काफी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन अभी तक ना तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में लय प्राप्त हुई है और ना ही वो टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटका पाए हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपना पक्ष रखा है।

वकार यूनुस की मानें तो शाहीन शाह अफरीदी को भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करनी चाहिए। बता दें, शाहीन अफरीदी ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 139 रन दिए हैं और सिर्फ चार ही विकेट झटके हैं।

द डेली स्टार के मुताबिक वकार यूनुस ने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि क्या उनके फिटनेस को लेकर कोई समस्या है? उनकी गेंदबाजी में अनुशासन की काफी कमी है और वो विकेट लेने के पीछे भाग रहे हैं। जब आप एक ही चीज बार-बार करने की कोशिश करते हैं जैसे शाहीन अफरीदी योर्कर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं तब बल्लेबाज को पता हो जाता है और वो उसके लिए तैयार रहता है।

उन्हें जसप्रीत बुमराह से चीज़ें सीखनी चाहिए। जसप्रीत बुमराह विरोधी टीम के ऊपर दबाव डालते हैं और उनकी लाइन ऑफ स्टंप के ऊपर होती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और विकेट लेने के लिए उन्होंने दबाव बनाया था।’

शाहीन शाह अफरीदी को नसीम शाह की काफी कमी खल रही होगी: वकार यूनुस

वकार यूनुस ने आगे कहा कि, ‘नसीम शाह जो इस समय चोटिल है और इसी वजह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं वो काफी अच्छे गेंदबाज है और वो ज्यादा रन नहीं देते हैं। जब एक तरफ से नसीम शाह दबाव बनाते हैं तो बल्लेबाज दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करते हैं और इसी वजह से उनका विकेट मिलता है। मुझे नहीं लगता कि सिर्फ एक गेंदबाज के ना होने से उन्हें परेशानी हो रही है बल्कि वो चीजों को साधारण नहीं रख रहे हैं।’

पाकिस्तान को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने को देखेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए