जब रातों को जाग-जाग कर गौतम गंभीर बनाते थे रोहित शर्मा को लेकर योजना । CricTracker Hindi

जब गौतम गंभीर रातों को जाग-जाग कर बनाते थे रोहित शर्मा को लेकर योजना, वीडियो आया सामने

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

Rohit Sharma and Gautam Gambhir
Rohit Sharma and Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने पांच बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हालांकि, पिछले सीजन उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली।

वहीं पिछले काफी समय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में भाग लेते थे, तब उन्हें रोहित शर्मा से काफी डर रहता था।

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है, जिसमें गौतम गंभीर को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि, ‘एक खिलाड़ी जिन्होंने मुझे रात भर सोने नहीं दिया है वह ना तो क्रिस गेल है और ना ही एबी डीविलियर्स। वह है रोहित शर्मा। जब भी हम उनके खिलाफ खेलने उतरते थे, तो हमें प्लान A और प्लान B के अलावा प्लेन C भी रखना पड़ता था।

आईपीएल में सिर्फ एक ही बल्लेबाज से मुझे डर लगा है और वह है रोहित शर्मा। ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने उनकी वीडियो काफी बार देखी है और मेरे दिमाग में यही आया है कि प्लान A सही रहेगा। लेकिन बाद में मुझे और भी योजना बनानी पड़ी है। रोहित शर्मा के खिलाफ मैच खेलने से एक रात पहले मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर एक योजना सही नहीं हुई तो हमें दूसरे के तहत खेलना होगा। सुनील नारायण अपने चार ओवर कैसे खत्म करते हैं यह बेहद जरूरी था और अगर मैंने उन्हें पहले गेंदबाजी दे दी तो बाकी 16 ओवर कौन फेंकेगा यह सवाल भी था।’

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है

रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने एक मैच में भी हार नहीं झेली है। उन्होंने अपने तीनों ही लीग मैच जीते थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।

अब भारतीय टीम को 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है।

close whatsapp