आईपीएल के इतिहास में इन 7 भाइयों की जोड़ी मचा चुके है धमाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के इतिहास में इन 7 भाइयों की जोड़ी मचा चुके है धमाल

Irfan Pathan and Yusuf Pathan (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan and Yusuf Pathan (Photo Source: Twitter)

आईपीएल एक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है क्योंकि इस क्रिकेट लीग में सैकड़ों खिलाड़ी खेलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस क्रिकेट लीग में भाइयों की जोड़ी भी खूब धमाल मचा चुकी है. आज हम आपको आईपीएल में खेल चुके ऐसे सात भाइयों की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सात भाइयों की जोड़ी ने आईपीएल में जमकर धमाल भी मचाया है.

1. माइकल हसी और डेविड हसी: 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी माइकल हसी और डेविड हसी दोनों भाई हैं और दोनों ने आईपीएल में कई सीजन खेले हैं डेविड और माइकल ने साल 2014 में आईपीएल का आखिरी सीजन भी खेला है. एक भाई चेन्नई सुपर किंग्स तो दूसरा भाई किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे.

2. ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो: 

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और उनके भाई डेरेन ब्रावो दोनों ही आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. डेरेन ब्रावो ने साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेला चुके है औए इस बार भी चेन्नई सुपरकिंग्स में अपना जौहर दिखाएंगे.

3. एल्बी मोर्कल और मोर्ने मोर्कल: 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एल्बी मोर्कल और मोर्ने मोर्कल ये दोनों भाई काफी लंबे अरसे तक आईपीएल में खेल चुके हैं एल्बी मोर्कल ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला था और मोर्ने मोर्कल ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.

4. शॉन मार्श और मिचेल मार्श: 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शॉन मार्श और मिचेल मार्श दोनों भाई हैं इन दोनों भाइयों ने आईपीएल में खूब नाम कमाया है. शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं लेकिन इस साल उनकी किस्मत साथ नहीं दीया शॉन मार्श इस साल अनसोल्ड रहे. वही मिचेल मार्श ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेला है.

5. राहुल और दीपक चहर: 

साल 2017 में आईपीएल में राहुल चहर और दीपक चहर की जोड़ी सामने आए दीपक चहर और राहुल चहर दोनों भाइयों ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेला है लेकिन आईपीएल 11 में राहुल चाहर मुंबई इंडियंस और दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.

6. इरफान पठान और यूसुफ पठान: 

पठान ब्रदर्स को कौन नहीं जानता इरफान पठान और यूसुफ पठान शुरू से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय सेे इरफान पठान आईपीएल से बाहर नजर आ रहे हैं. वही यूसुफ पठान आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते नजर आएंगे.

7. हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या: 

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इन दोनों भाइयों की जोड़ी काफी चर्चा में रहती है और हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों मिलकर आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे.

close whatsapp