सैम करन जैसे प्लेयर की वजह से पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है- हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

सैम करन जैसे प्लेयर की वजह से पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है- हरभजन सिंह

सैम करन की कप्तानी से भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह काफी प्रभावित नजर आए।

Sam Curran And Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Sam Curran And Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 वें सीजन में कुछ मुकाबलों में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन ने की। दरअसल शिखर धवन को कंधे में चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। बता दें इस युवा कप्तान ने अपने पिछले मैच में अच्छी कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।

धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ने अच्छी कप्तानी की- हरभजन सिंह 

वहीं सैम करन की कप्तानी से भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह काफी प्रभावित नजर आए और उनकी जमकर तारीफ भी की। Star Sports पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम करन ने कप्तानी को बहुत अच्छी तरह से संभाला है। गेंद के साथसाथ वह बल्ले से भी काफी प्रभावशाली नजर आए। सैम करन के कारण ही पंजाब की टीम काफी मजबूत दिख रही है।

वहीं इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसंग की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा कि, यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी और संजू सैमसन की बेहतरीन कप्तानी ने राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर टॉप पर पहुंचा दिया। सैमसन तारीफ के काबिल हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस सीजन में दो बार चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम को हरा पाना आसान नहीं है। लेकिन संजू सैमसन ने जबरदस्त तैयारी और बेहतरीन रणनीति के दम पर इस टीम के खिलाफ 2-0 का स्कोर हासिल किया।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सैमसन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से उन्होंने अपने स्पिनर्स को बेहतरीन फॉर्म में चल रही चेन्नई की बैटिंग लाइनअप के खिलाफ आजमाया वह सराहनीय था। संजू एक कप्तान के रूप में मैच्योर हो गए हैं। सिर्फ एक अच्छा कप्तान ही तीन स्पिनर्स के साथ खेल सकता है और उनका स्मार्ट तरीके से उपयोग कर सकता है।

close whatsapp