'इससे फर्क नहीं पड़ता की विकेट कैसा है लेकिन 230..'- हार के बाद अपने गेंदबाजों पर भड़के नीतिश राणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इससे फर्क नहीं पड़ता की विकेट कैसा है लेकिन 230..’- हार के बाद अपने गेंदबाजों पर भड़के नीतिश राणा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हार झेलनी पड़ी।

Nitish Rana (Photo Source: Twitter)
Nitish Rana (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। इससे पहले वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ पारी के चलते जीत दर्ज की थी।

हैदराबाद के खिलाफ भी रिंकू सिंह अंत तक नाबाद रहे लेकिन इस बार टीम को जीत नहीं दिला सकें। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए। जिसके बाद टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई और फिर अंत में कोलकाता 20 ओवर के अंत तक 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई। हैदराबाद से हार के बाद KKR कप्तान नीतिश राणा ने बड़ा बयान दिया है।

इस पिच पर 230 रन नहीं बनने चाहिए थे- नीतिश राणा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में नीतिश राणा ने टीम की गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘आज हमारे मुख्य गेंदबाज भी बहुत रन देते हुए नजर आए। लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता क्योंकि यही वो गेंदबाज है। जो अगले मैच में हमें मैच जीता सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हमने जिस तरीके से प्लानिंग की थी उस हिसाब से हमने गेंदबाजी नहीं की। इससे फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा था लेकिन यह 230 बनने लायक विकेट नहीं था।’

हर दिन आपको रिंकू सिंह जैसी पारी नहीं मिलेगी- नीतिश राणा

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक के शतकीय पारी के दम पर 228 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को झटके जल्दी लगे। जब रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण पावरप्ले के अंदर अपना विकेट गंवा बैठे।

कप्तान नीतिश राणा ने 41 गेंदो में 5 चौके और 6 छक्को की मदद से 75 रनों की पारी खेली। और रिंकू सिंह ने 31 गेंदो में 58 रनों की पारी नाबाद पारी खेली। रिंकू सिंह की पारी पर बात करते हुए नीतिश राणा ने कहा, ‘किसी-किसी दिन आपको रिंकू जैसी पारी मिलेगी, लेकिन हर दिन नहीं।’

‘हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, हम खेल को अंत तक ले जाना चाहते थे। होम एंडवांटेज एक बात है लेकिन हम जानते हैं कि ईडन गार्डन की पिचें हमेशा ऐसे रहती हैं। हमें उम्मीद थी कि 200 का स्कोर यहां बराबर होगा। लेकिन हमें बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत हैं।’

close whatsapp