क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे नियम जिनके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता है

2. गेंद को रोकना

नियम संख्या 33 रुल बुक में लिखा है कि यदि कोई बल्लेबाज़ जानबूझकर गेंद को रोकता है बल्ले के बिना और विपक्षी टीम इसके खिलाफ अपील कर देती है तो उसे आउट दिया जाएगा. इस बात को समझने के लिए हम ऐसे समझ सकते है कि मान लिज़ियें कोई गेंदबाज गेंद को बल्ले या पैड से रोकता है और गेंद उसी समय विकेट की तरफ चली जाती है और बल्लेबाज़ तुरंत अपने हाथ से गेंद को रोकने की कोशिश करता है तो नियमों के अनुसार उसे आउट करार दिया जायेगा. ऐसा ही कुछ 2001 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला था जहाँ पर सरनदीप सिंह की एक गेंद को माइकल वान ने विकेट में जाने से रोका था जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया था.

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp