लगातार टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है और यह अब भारत के लिए सिर का दर्द बन गया है: सबा करीम
सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम को सभी प्रारूपों में स्विंग गेंदबाजी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 4:12 अपराह्न

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम को सभी प्रारूपों में स्विंग गेंदबाजी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप आर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
पहले वनडे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी मिचेल स्टार्क को काफी स्विंग मिली थी जिसकी वजह से उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। सबा करीम का यह भी मानना है कि भले ही भारतीय टीम के लिए निचले क्रम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की हो लेकिन उन्हें जल्द से जल्द अपनी कमजोरियों को समझना चाहिए।
इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि, ‘इसे ऐसी भी देखा जा सकता है कि भारतीय टीम ने एक टॉप क्वालिटी गेंदबाजी क्रम के सामने मुकाबला जीता था। भले ही टॉप ऑर्डर उस मैच में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हो और निचले क्रम के खिलाड़ियों ने आपके लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की हो लेकिन जीतना सबसे जरूरी बात है।
हां टॉप ऑर्डर लगातार फेल हो रहे हैं और यह भारत के लिए अब सिर का दर्द बन चुका है। हमें उनसे अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी वो अब देखने को नहीं मिल रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित और द्रविड़ इस बारे में बातचीत जरूर करेंगे।’
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कैसे कर सकते हैं भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन ?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सबा करीम ने आगे कहा कि, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जो काफी देरी में स्विंग कराते हैं उनको समझ पाना इतना आसान नहीं होता है। आपको बहुत सोच समझकर उनके सामने बल्लेबाजी करनी पड़ती है। अभ्यास सत्र में उनके पास एक ऐसा गेंद फेंकने वाला व्यक्ति है जो बाएं हाथ से गेंद फेंकता है। आपको अपने खड़े होने के पोजीशन को थोड़ा बदलना होगा, इससे आप एलबीडब्ल्यू होने से बच सकते हैं।’
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। इस समय दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है और भारतीय टीम काफी मुश्किल परिस्थिति में है। दोनों टीमों के लिए यह दूसरा वनडे भी जीतना बेहद जरूरी है।