‘उसे खेलते हुए देखकर विव रिचर्ड्स की याद आती है’- सूर्यकुमार यादव पर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
अपनी 360 पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं सूर्यकुमार यादव
अद्यतन - जनवरी 14, 2023 2:12 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का सामना कर रही है और मेजबान टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं। कल 15 जनवरी को दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला ग्रीन फील्ड स्टेडियम, तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा।
बता दें कि वनडे सीरीज को जीतने से पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर चुकी थी। गौरतलब है कि इस टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी पावर हिटिंग का प्रयोग करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 112* रनों की पारी खेली थी। यह उनका खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में तीसरा शतक था।
दूसरी तरफ नंबर वन टी-20 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के दुनियाभर में तमाम फैंस मौजूद हैं। मौजूदा खिलाड़ी से लेकर पूर्व क्रिकेटर भी उनकी बल्लेबाजी शैली की तारीफ करते रहते हैं। तो वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रह चुके टाॅम मूडी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार में विवियन रिचर्ड्स की झलक दिखती हैं- मूडी
बता दें कि स्पोर्ट्स तक को दिए अपने एक इंटरव्यू में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टाॅम मूडी ने सूर्यकुमार यादव की विवियन रिचर्ड्स से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। मूडी ने कहा, सूर्यकुमार यादव वह जिस तरह से खेलते हैं, वह मनोरंजक है।
टाॅम मूडी ने इंटरव्यू में आगे कहा, यह मुझे काफी हद तक विवियन रिचर्ड्स की याद दिलाता है क्योंकि जब मैं युवा था तो मैं उन्हे पसंद करता था। वह ऐसे खिलाड़ी प्रतीत होते हैं जो अकेले ही गेम को कंट्रोल करते हैं।
बता दें कि टी-20 में शानदार बल्लेबाजी करने के कारण सूर्यकुमार का इस फॉर्मेट में प्रमोशन में हुआ है। वह अब इस फाॅर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान की भूमिका में नजर आते हैं। दूसरी तरफ वह 27 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज मे एक्शन में नजर आएंगे।