Team India की हार पर भड़का Venkatesh Prasad का गुस्सा, कहा- कप्तान को कुछ समझ ही नहीं आता और……. - क्रिकट्रैकर हिंदी

Team India की हार पर भड़का Venkatesh Prasad का गुस्सा, कहा- कप्तान को कुछ समझ ही नहीं आता और…….

Venkatesh Prasad ने लिखा कि, कप्तान कई बार ऐसे दिखे जैसे मानो उन्हें पता ही ना हो कि क्या हो रहा है।

Venkatesh Prasad
Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच फ्लोरिडा में पांचवा और आखिरी टी20 मुकाबला (T20 Series) खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। तिलक वर्मा (Tilak Verma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।

वहीं टीम इंडिया की हार पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल उनका कहना है कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उनके अंदर जीतने की भूख ख़त्म हो गई है। बता दें वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत को अपने स्किल में सुधार करने की जरूरत है। टीम के भीतर भूख और जुनून बढ़ाने की जरूरत है। कप्तान कई बार ऐसे दिखे जैसे मानो उन्हें पता ही ना हो कि क्या हो रहा है।

गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते और बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते- वेंकटेश प्रसाद

उन्होंने आगे लिखा कि, गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते और बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। यह जरूरी है कि यस मैन ना तलाशे जाएं और सिर्फ इसलिए आंखें ना मूंद ली जाएं कि कोई आपका फेवरेट प्लेयर है। बल्कि टीम के हित के बारे में देखना चाहिए। दरअसल वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि, महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया एक प्रोसेस का पालन करती थी जो अब इस टीम में नजर नहीं आती है।

 

साथ ही उन्होंने टीम सिलेक्शन में निरंतरता नहीं बरते जाने पर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। वेंकटेश प्रसाद ने एक और ट्वीट में लिखा कि, इस हार के लिए वे जिम्मेदार हैं और उनकी जवाबदेही बननी चाहिए। प्रोसेस और इस तरह के सवालों का अब गलत इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इसके मायने होते थे। लेकिन अब यह सिर्फ एक शब्द बन कर रह गया है। सिलेक्शन में कोई निरंतरता ही नहीं है। बिना सोचे-समझे बहुत ज्यादा ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं।

 

उन्होंने आगे लिखा कि, सिर्फ 50 ओवर ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज (West Indies) पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी क्वालीफाई नहीं कर पाया था। ऐसे में यह देखकर बहुत दुख होता है कि भारतीय टीम कितना बुरा प्रदर्शन करती है और फिर उसे छुपा दिया जाता है। उस पर प्रोसेस का नाम लगा दिया जाता है। दरअसल वह भूख, वह आग अब नजर ही नहीं आती। हम सब अब भ्रम में जी रहे हैं।

यहां पढ़ें: अगस्त 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp