WI vs IND: Hardik Pandya की कप्तानी ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

WI vs IND: ‘Captain or Cancer..?’- Hardik Pandya की कप्तानी में उड़ी भारत की धज्जियां, फैंस ने जमकर लगाई क्लास

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya: भारत (India) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए थे। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के (47 रन) और ब्रैंडन किंग के (85 रन) की नाबाद पारी के बल पर जीत दर्ज की।

इस जीत के बाद वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया। भारत की शर्मनाक हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग उठा रहे हैं।

Hardik Pandya की कप्तानी ने मचाया बवाल

टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर टीम ने अगले दो मैचों में वापसी कर शानदार जीत दर्ज की थी। पांचवें टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज फेल हुए हैं। सूर्यकुमार यादव के 61 रन के बल पर ही भारत सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाया। वहीं फिर गेंदबाजी में भी टीम इंडिया कमाल दिखा पाने में नाकामयाब रही।

दूसरे ओवर में काइल मेयर्स के आउट होने के बाद टीम जल्दी निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की साझेदारी को नहीं तोड़ पाई। सोशल मीडिया पर फैंस भारत के हार का कारण हार्दिक पांड्या को बताते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज की पारी के शुरूआती 10 ओवरों में अपने 3 ओवर पूरे किए लेकिन टर्निंग ट्रैक पर वो अक्षर पटेल को लेकर नहीं आए।

यह भी पढ़े- Aur Bano Unique…’- पांचवें टी-20 में भारत की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद फैंस हुए आगबबूला

हार्दिक के इस फैसले पर फैंस बुरी तरह भड़क रहे हैं। वहीं पांचवें और अहम टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। हार्दिक ने 18 गेंदों में 14 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं फिर गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 32 रन दिए। फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या को अगले किसी भी दौरे में कप्तानी नहीं सौंपनी चाहिए।

यहां देखें हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस के रिएक्शन-

 

 

 

close whatsapp