Hardik Pandya की खराब कप्तानी का भारत को उठाना पड़ा खामियाजा

‘Aur Bano Unique…’- पांचवें टी-20 में भारत की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद फैंस हुए आगबबूला

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Hardik Pandya Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya: WI vs IND 5th T20I: वेस्टइंडीज (West Indies) और भारत (India) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 61 रनों की शानदार पारी के बल पर 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग के नाबाद 85 रन और निकोलस पूरन के 47 रन की बदौलत 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया।

सूर्या के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम ने पावरप्ले के अंदर ही दो बड़े विकेट गंवा दिए। अकील होसेन ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को (5 रन) और फिर तीसरे ओवर में शुभमन गिल को (9 रन) पवेलियन भेजा। जिसके बाद तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रनों की अहम पारी खेली। संजू सैमसन एक बार फिर मौके का फायदा नहीं उठा पाए और 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर मात्र 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

सूर्यकुमार यादव ने भारत की पारी को संभालते हुए 45 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके दम पर ही टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। कैरेबियन गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं अकील होसेन और जेसन होल्डर के नाम 2-2 विकेट रहे।

यह भी पढ़े- WI vs IND: ‘Flat Track चाहिए इसको…’- स्टाइल मारने के चक्कर में आउट हुए Yashasvi Jaiswal, फैंस का फूटा गुस्सा

Hardik Pandya की खराब कप्तानी बनी हार का कारण

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत हुई। काइल मेयर्स दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह के शिकार बन गए। काइल मेयर्स 5 गेंदों में मात्र 10 रनों की पारी खेल पाए। लेकिन फिर ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। दूसरी पारी के दौरान बारिश ने भी खलल डाला, जिसके कई बार खेल कुछ देर तक रुका।

तिलक वर्मा ने साझेदारी तोड़ते हुए निकोलस पूरन को 14वें ओवर में 47 रन पर पवेलियन भेजा। पूरन ने 35 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं बात भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की करें तो अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा के नाम 1-1 विकेट रहे।

यहां देखें वेस्टइंडीज की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp