Asia Cup से बाहर होते ही पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट, Babar-Shaheen में हुई जमकर बहस पर Mohammad Rizwan ने तोड़ी चुप्पी
मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि, टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 5:08 अपराह्न

एशिया कप से बाहर होते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल रिपोर्ट की मानें तो पाक कप्तान बाबर आज़म और इस टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच जमकर बहस हुई। जिसपर अब मोहम्मद रिज़वान ने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने कहा कि, टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है। एक मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिल जाता है, लेकिन ये सिर्फ नकारात्मक अटकलें ही हैं।
टीम की मीटिंग में सभी ने अपने विचार शेयर किए- मोहम्मद रिज़वान
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, टीम की मीटिंग में सभी ने अपने विचार शेयर किए, लेकिन किसी के बीच बहस या कोचिंग स्टाफ को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सभी एक साथ मीटिंग से निकले और कई टीम के खिलाड़ी उसी फ्लाइट से पाकिस्तान वापस चले गए।
बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार, बाबर आजम ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया था। श्रीलंका से मिली पाक टीम को हार के बाद ड्रेसिंग रूम में बाबर की शाहीन शाह अफरीदी के बीच जमकर बहस हुई। तब बाबर और शाहीन की इस बहस को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शांत कराया।
वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, बाबर सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उनसे बेहतर प्रदर्शन करने का आग्रह किया। तभी शाहीन ने बाबर से कहा कि, उन्हें कम से कम उन खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। शाहीन के बीच में बोलने से बाबर काफी नाराज हो गए थे और कहा कि, वह अच्छी तरह से जानते थे कि कौन नहीं खेल रहा है और किसे आगे बढ़ाना है।