राहुल द्रविड़ से बेहतर और कोई भी नहीं है जो आपको यह बता सके कि पुल शॉट कैसे खेलना है: मोहम्मद कैफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ से बेहतर और कोई भी नहीं है जो आपको यह बता सके कि पुल शॉट कैसे खेलना है: मोहम्मद कैफ

भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्हें अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चितांबरम स्टेडियम में खेलना है।

Rahul Dravid and Mohammad Kaif (Pic Source-Twitter)
Rahul Dravid and Mohammad Kaif (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में हो चुकी है। भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्हें अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चितांबरम स्टेडियम में खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की तैयारी और स्ट्रेटजी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया।

मोहम्मद कैफ ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजी लाइनअप में कौनसा खिलाड़ी सबसे खतरनाक है और साथ ही इस बारे में भी बात की कि कैसे भारतीय टीम को ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा के खिलाफ बल्लेबाजी करनी चाहिए।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है और हम लोगों को यह बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि यहां पर 350 रन बनेंगे। मेरे हिसाब से भारतीय टीम को 290 से 300 रन के बीच का टारगेट रखना चाहिए। हमारे पास कई शानदार गेंदबाज हैं जो इस स्कोर को आराम से डीफेंड कर सकते हैं। इसलिए मैं यही चाहता हूं कि टीम गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी करें और साथ ही कोहली मिडिल ओवर्स में एक और दो रन ज्यादा से ज्यादा ले ताकि ऑस्ट्रेलिया को भी दबाव महसूस हो।

एक बात यह भी अच्छी होगी कि भारतीय बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा के खिलाफ पैर को काफी अच्छी तरह से चलाएं ताकि ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर दबाव काफी ज्यादा आ जाए।’

श्रेयस अय्यर को लेकर भी मोहम्मद कैफ ने रखा अपना पक्ष

मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि, ‘अय्यर छोटी गेंद के खिलाफ जरूर परेशान होते हैं लेकिन टीम में राहुल द्रविड़ से अच्छा सिखाने वाला और कोई भी नहीं है। उनसे अच्छा पुल शॉट और कोई नहीं खेल सकता है। राहुल द्रविड़ की तकनीक सच में काफी अच्छी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को काफी चीजों के बारे में बता रही होंगे और उनकी गलतियां भी ठीक करवा रहे होंगे। मुकाबला 8 तारीख को है और अभी टीम के पास दो दिन है चीजों को ठीक करने के लिए।

ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क हैं जो लगातार काफी अच्छी छोटी गेंदें फेंक सकते हैं। द्रविड़ टेनिस गेंद से भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करवा रहे हैं और इससे उनको काफी चीजों के बारे में पता चलेगा। एक बात यह भी अच्छी है कि टेनिस गेंद से खिलाड़ी चोटिल भी नहीं होंगे और उनका अभ्यास भी काफी अच्छी तरह से होगा। श्रेयस अय्यर सिर्फ अभ्यास नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने भविष्य को लेकर भी काफी काम कर रहे हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए