IND vs ENG: हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा होगा- रोहित शर्मा
बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि भारतीय बैटर्स को तेज बैटिंग करने का क्रेडिट इंग्लैंड टीम को देना चाहिए।
अद्यतन - Mar 6, 2024 4:34 pm

राजकोट में सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के बेन डकेट ने कहा था कि बैजबॉल के उभरने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटरों ने आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। उनका बयान टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जयसवाल की करिश्माई पारी के तुरंत बाद आया और जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि आक्रामक बल्लेबाजी इंग्लैंड के उस अंदाज में खेलने का फैसला करने से पहले ही मौजूद थी।
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट से पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उसी अपनी राय दी और कहा कि इंग्लैंड द्वारा बैजबॉल के अपनाने का फैसला करने से बहुत पहले ऋषभ पंत हमेशा आक्रामक तरीके से खेलना पसंद करते थे। 36 वर्षीय रोहित ने कहा कि डकेट ने उन्हें बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा होगा और यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि बैजबॉल का वास्तव में क्या मतलब है, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड की तारीफ की।
रोहित शर्मा ने बेन डकेट को अपने ही अंदाज में दिया जवाब
रोहित ने न्यूज 18 के हवाले से कहा कि, “यशस्वी जयसवाल बेन डकेट से सीख रहे हैं? हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा होगा।” ये जवाब देते-देते रोहित खुद तो हंसे ही प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद हर शख्स हंसने लगा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। अगर भारतीय टीम सीरीज का पांचवां टेस्ट भी जीत लेती है, तो पहले पायदान पर उसकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।
भारत इस समय सीरीज में 3-1 से आगे है और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। एक स्पिनर को आराम दिए जाने की संभावना है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि, धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहेगी। दूसरी ओर, स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह 100वां टेस्ट मैच होगा और जाहिर तौर पर वो इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।