जब ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर द्वारा वेस्टइंडीज की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाए वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर द्वारा वेस्टइंडीज की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाए वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा वेस्टइंडीज में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है।

Wasim Jaffer and West Indies (Image Source: BCCI-IPL/Getty Images)
Wasim Jaffer and West Indies (Image Source: BCCI-IPL/Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज को टेस्ट क्रिकेट खेलने के फैसले पर दोबारा गौर करने का उपदेश देने पर ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर एडम व्हाइट की खिंचाई कर दी। दरअसल, वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 419 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी और इस करारी हार के साथ उन्होंने 2-0 यह टेस्ट सीरीज भी गंवा दी।

आपको बता दें, वेस्टइंडीज की ओर से इस टेस्ट सीरीज में कोई लड़ाई देखने को नहीं मिली, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से अपनी चारो पारियां घोषित की और मेहमान टीम को किसी भी पारी में 350 के स्कोर तक पहुंचने तक नहीं दिया। इस बीच, वेस्टइंडीज की बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी एडिलेड टेस्ट में देखने को मिली, जहां उन्होंने पहली पारी में जैसे-तैसे 214 रन बनाए, लेकिन मेहमान टीम दबाव में ऐसे फंसी कि जीत के लिए 497 रनों का पीछा करते हुए 77 रनों पर ऑल-आउट हो गई।

क्या वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट खेल केवल सभी का समय बर्बाद कर रही है?

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कमेंटेटर एडम व्हाइट ने इस तरह के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज टीम की आलोचना करते हुए कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए “सबका समय बर्बाद कर रहे हैं”। एडम व्हाइट ने ट्विटर पर लिखा: “वेस्टइंडीज को फैसला करना होगा कि क्या वे वास्तव में अब टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। क्योंकि ऐसा लगता है कि वे खुद का और सबका समय बर्बाद कर रहे हैं।”

वसीम जाफर को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कमेंटेटर की यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई, और उन्होंने ट्विटर पर जवाबी हमला करते हुए व्हाइट को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पर वेस्टइंडीज की जीत याद दिलाई और साथ ही कहा उनके पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

वसीम जाफर ने कमेंटेटर पर कटाक्ष करते हुए ट्विटर पर लिखा: “जब आपके छोटे समुदाय का कोई सदस्य अच्छा नहीं कर रहा होता है, तो आप उसे पीछे नहीं छोड़ सकते हैं। बल्कि आप उन्हें सपोर्ट करते हैं। मत भूलिए कि वेस्टइंडीज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया था। वेस्टइंडीज में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है।”

close whatsapp