Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 11- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1) SA20: Kavya Maran की सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने रचा इतिहास, दो संस्करण में लगातार दूसरी बार ट्रॉफी की अपने नाम

SA20 के दूसरे संस्करण के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। बता दें, अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दो सीजन खेले गए हैं और दोनों संस्करणों को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से 2024 संस्करण के फाइनल में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND vs ENG: 12 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज की मिस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल व्यक्तिगत कारण की वजह से विराट कोहली पहले दो टेस्ट में भी नहीं खेले थे और अब बचे हुए तीन मैच में भी वो भाग नहीं लेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) PCB अब खिलाड़ियों की सोशल मीडिया नीति पर फिर से करेगा विचार, जाने क्या है पूरा मामला

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फैंस से बातचीत करने के लिए उनके प्रति असंतोष व्यक्त किया है। दरअसल बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) 141 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका ये धोनी का चहेता आज रणजी ट्रॉफी पर उठा रहा है सवाल, टूर्नामेंट रद्द करने की मांग की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और एमएस धोनी के फेवरेट कहे जाने वाले मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। बता दें कि तिवारी खुद इस फाॅर्मेट के एक दिग्गज रह चुके हैं और वह आखिरी बार इस टूर्नामेंट में साल 2022-23 सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) उमेश यादव ने टेस्ट चयन के लिए नजरअंदाज किए जाने पर भारतीय चयनकर्ताओं पर निकाली भड़ास

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को एक बार फिर राष्ट्रीय चयन के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है, जबकि वह जारी रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 10 फरवरी को इंग्लैंड के के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेष तीन मुकाबलों के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs ENG: नहीं है श्रेयस अय्यर ‘चोटिल’, आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज को जानबूझकर किया गया है टीम से बाहर

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 3 टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, आज यानी 10 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बीसीसीआई ने अपने रिलीज में इस बात कभी खुलासा किया कि विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में वेस्टइंडीज के इस युवा दिखाया भरोसा, ऑस्ट्रेलिया में मचाई थी सनसनी

IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्क वुड (Mark Wood) के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए एलएसजी ने वेस्टइंडीज टीम के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की नीलामी में एलएसजी ने मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IND vs ENG: तीन मुख्य कारण आखिर क्यों आकाश दीप को भारतीय टीम में चुनने का फैसला सही है

बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया A की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) मुंबई के कप्तान आर्यन सकपाल का खुलासा, कहा- दिनेश लाड सर हमें रोहित शर्मा की तरह खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं

मुंबई के कप्तान आर्यन सकपाल ने अलूर में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के फाइनल में गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेली। उनके 355 गेंदों पर 127 रनों की बदौलत मुंबई ने एक पारी और 38 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी जीत के बाद आर्यन सकपाल और टीम के साथियों ने बेंगलुरु में एमसीए अधिकारियों के साथ डिनर पार्टी की। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp