इन 5 खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह मौका दिया जा सकता है - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन 5 खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की जगह मौका दिया जा सकता है

लगातर दो साल से बल्ले से फ्लॉप चल रहे हैं चेतेश्वर पुजारा।

3. अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में अपनी जगह जरूर बना लिया है लेकिन वो अभी भी प्लेइंग-11 में मौके का इंतजार कर रहे हैं। 25 वर्षीय ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर सेलेक्टर की नजर में आ गए थे जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया।

बंगाल से खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने 64 फर्स्ट क्लास मैच में 43.6 से अधिक की औसत से 4401 रन बनाए हैं इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 233 रन था। उनके लिए 2018-19 का रणजी सीजन बेहतरीन रहा था जहां उन्होंने 95.66 की औसत से 861 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु के नाम 13 शतक और 18 अर्धशतक हैं। इन शानदार आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि उन्हें जल्द भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp