IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों का है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों का है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

IPL के इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं, अभी तक सबसे ज्यादा तेजी के साथ रन

3 – वीरेन्द्र सहवाग (155.44 का स्ट्राइक रेट)

Virender Sehwag. (Photo Source: Twitter)

वीरेन्द्र सहवाग का इस लिस्ट में नाम शामिल ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। सहवाग का जिस तरह का खेलने का अंदाज था, उससे भारतीय टीम को कई ऐसे मैचों में भी जीत हासिल हुई जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। टी-20 फॉर्मेट शुरू होने से पहले भी सहवाग का खेलने का अंदाज आक्रामक ही था। IPL शुरू होने के बाद सहवाग इसमें एक बड़े सितारे के तौर पर खेल रहे थे। सहवाग ने पहले सीजन से लेकर साल 2012 के सीजन तक दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिए खेला जिसके बाद वह पंजाब की टीम का हिस्सा बन गए थे। सहवाग ने अपने IPL करियर में 104 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.55 की औसत के साथ 2,728 रन 155.44 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp