'उन्हें डर रहता है कि क्या छापा...'- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लेकर पूर्व दिग्गज ने उगला जहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्हें डर रहता है कि क्या छापा…’- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लेकर पूर्व दिग्गज ने उगला जहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

एशिया कप 2023 फाइनल 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। टीम इंडिया 8वीं बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए शानदार खेल दिखाना चाहेगी। एशिया कप के बाद आगामी वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है। भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी। तब से लेकर अब तक आईसीसी खिताब का सूखा टीम इंडिया के लिए जारी है।

वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम इंडिया शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज साइमन डूल ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं- साइमन डूल

2013 के बाद 6 व्हाइट-बॉल क्रिकेट आईसीसी टूर्नामेंट में से दो बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को छोड़कर टीम ने हर टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया नॉकआउट मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाने में नाकामयाब रही है। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल का कहना है कि भारतीय टीम बड़े मैचों में निडर होकर नहीं खेल पाती है, जिसके चलते उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में निराशा मिली है।

साइमन डूल ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा, ‘निडर क्रिकेट उनका मुद्दा है वे पर्याप्त रूप से निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वे आंकडों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं। मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं, उनके पास सारी प्रतिभाएं हैं।’

‘अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं भी हैं तो उनमें से कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वे बाहर नहीं जाते हैं और जोखिम नहीं लेते हैं क्योंकि वे इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा जा सकता क्या छापा जा सकता है या कोई उनसे टीम में उनके स्थान के बारे में क्या पूछ सकता है।’

यह भी पढ़े- आप कुछ मैच जीतकर दूसरी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं- शोएब अख्तर ने किया टीम इंडिया को ट्रोल

नासिर हुसैन का कहना है कि, ‘जब आप नॉकआउट स्टेज में पहुंचते हैं तो उन्हें अपने स्तर से ऊपर जाना होगा और उन्हें थोड़ा निडर क्रिकेट खेलना होगा। मुझे लगता है कि वे नॉकआउट स्टेज में हैं जब वे सेमीफाइनल में पहुंचे और दबाव तब है। जब उन्हें अभी भी निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।’

close whatsapp