'वो पिछले दोनों WTC में फेल रहे हैं..'- सीनियर खिलाड़ियों के चयन पर सुनील गावस्कर ने निकाली भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो पिछले दोनों WTC में फेल रहे हैं..’- सीनियर खिलाड़ियों के चयन पर सुनील गावस्कर ने निकाली भड़ास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी।

Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

ICC World Cup 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी टीम चयन पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हाल ही में टीम चयन को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है। दरअसल सुनील गावस्कर ने टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ी के चुने जाने पर चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की है। सुनील गावस्कर का मानना है कि दौरे में ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को जगह दी जानी चाहिए थी।

खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए- सुनील गावस्कर

भारत को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाजों को जगह मिली है। लेकिन साथ ही में चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया है।

सुनील गावस्कर ने मिड डे पर अपने कॉलम में लिखा, ‘दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हीं सीनियर खिलाड़ियों को चुनकर भारतीय क्रिकेट क्या सीखेगा? जो अब दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। वेस्टइंडीज में ढेर सारे विकेट लें और रन बनाएं, इसके अलावा उनके व्यक्तिगत करियर में आंकड़े भी बढ़ेंगे।’

यह भी पढ़े- क्या वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी के साथ Virat Kohli को फेयरवेल देने की बात कर रहे हैं Virender Sehwag?

सुनील गावस्कर का यह भी कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम करना चाहिए। और केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहिए। सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि अक्टूबर में विश्व कप के लिए निश्चित खिलाड़ियों को पिछले 6 महीनों के व्यस्त सत्र के बाद थोड़ा आराम करना चाहिए। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट में ध्यान देना चाहिए।’

 

close whatsapp