एशेज सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुली चुनौती - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुली चुनौती

जेम्स एंडरसन की मानें तो आगामी एशेज पिछले बार से ज्यादा मुश्किल होगा और इस बार इंग्लैंड 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया को इस शानदार सीरीज में मात देगी।

James Anderson. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)
James Anderson. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस साल होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को खुली चुनौती दी है। जेम्स एंडरसन की मानें तो आगामी एशेज पिछले बार से ज्यादा मुश्किल होगा और इस बार इंग्लैंड 2015 के बाद ऑस्ट्रेलिया को इस शानदार सीरीज में मात देगी।

बता दें, जबसे बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और मुख्य कोच की कमान ब्रैंडन मैकुलम को सौंपी गई है तब से उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। इंग्लैंड ने किसी भी टीम को नहीं बख्शा और सभी के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की। इंग्लैंड आक्रमक रूप से टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन कर रही है।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भले ही 40 वर्ष के हो गए हो लेकिन अभी भी उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने किसी भी बल्लेबाज की एक नहीं चलती। उनकी गति और स्विंग अभी भी पहले जैसी ही है।

जेम्स एंडरसन ने टेलेंडर पॉडकास्ट में कहा कि, ‘इस टीम में रहना हमेशा ही काफी दिलचस्प होता है। हम जिस टीम के खिलाफ भी खेलेंगे उनके खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करेंगे। गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी मजेदार होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही कमाल की टीम है और इनके बीच तमाम लोग मुकाबला देखना चाहेंगे। वो लोग खुद आग हैं और वो एक आग से ही तकराएंगे। यह काफी रोमांचक होगा।’

बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर जेम्स एंडरसन ने कहीं यह बात

जेम्स एंडरसन बेन स्टोक्स की कप्तानी को देखकर काफी हैरान है। उनके मुताबिक इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने काफी शानदार तरीके से कप्तानी की है।

एंडरसन ने आगे कहा कि, ‘मैं बिल्कुल सही बोलूंगा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि बेन स्टोक्स इतनी अच्छी कप्तानी करेंगे। उनका क्रिकेटिंग दिमाग हमेशा से ही कमाल कर रहा है और वो काफी शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे नहीं पता था कि उनकी कप्तानी भी इतनी अच्छी होगी।

वो हमेशा सबसे मुश्किल ट्रेनिंग करते हैं और गेंदबाजी में भी लंबे स्पेल डालते हैं। फील्डिंग के दौरान वो पूरी जी जान लगा देते हैं। एक कप्तान के रूप में उनकी कप्तानी सच में काबिल के पात्र हैं।’

close whatsapp